[email protected] | 7667702724
Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश में योगी जी ने गांव के बच्चों को दिया बड़ा तोहफा
Thu, 27 Mar 2025
384 Views

उत्तर प्रदेश राज्य में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, गांव के बच्चों के लिए बहुत अच्छी खुश खबरी लेकर आए हैं, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं, पहले चरण में 11350 लाइब्रेरी के लिए बजट सही कर दिया गया है, हेर लाइब्रेरी के लिए ₹4 लाख रुपया तय किया गया है, जिसमें ₹200000 डिजिटल उपकरणों पर खर्च होंगे और शेष पुस्तक के ई पुस्तक सामग्री पर खर्च होंगे, जिला के अधिकारियों को यह काम सोपा गया है  !



मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने 3 मार्च को है ग्राम पंचायत स्तर पर 22700 डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के आदेश दिए हैं, इसके बाद विभाग ने भी जल्द प्रथम चरण में 11350 लाइब्रेरी बनाने के लिए जिला अधिकारियों को पत्र भेजा है, ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए चार लाख रुपया का बजट तय किया गया है

इसमें से ₹200000 कंप्यूटर प्रिंटर इंटरनेट सुविधा जैसे चीजों के ऊपर खर्च होगी, वही दूसरा ₹200000 किताबें खरीदने पर खर्च होगी, सूत्रों के पता चला है कि डिजिटल लाइब्रेरी की देखरेख ग्राम प्रधान और सचिव करेंगे


बच्चों को इस तरह से मिलेगी सुविधा, बच्चों के लिए पुस्तक के प्रश्नोत्तर से जुड़े वीडियो ऑडियो लेक्चर और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, बच्चों को पढ़ने के लिए इंटरनेट की व्यवस्था दी जा रही है, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए पंचायत भवन को पहले से ही चिन्हित किया गया है


स्कूली छात्रों को, इको क्लब का मिशन लाइफ की मदद से पर्यावरण संरक्षण का पढ़ाया जाएगा, पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को अपनाया जाएगा, प्रत्येक कक्षा में इस क्लब का गठन कर हर सप्ताह गतिविधियों आयोजित की जाएगी

ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा, और क्लब के माध्यम से पौधा भी रोपने का आयोजन किया जाएगा, स्कूली शिक्षा महानिदेशक सलाह की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं वह इको कलब का गठन करें, विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को क्लब से संबंधित गतिविधियों के लिए आयोजित किए जाएंगे !

Post By  Raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ