[email protected] | 7667702724
Technology News UPI में हुआ बड़ा बदलाव 1 अप्रैल से बैंक मोबाइल नंबर हटाएगा.
Sun, 23 Mar 2025
118 Views

UPI में हुआ बड़ा बदलाव 1 अप्रैल से बैंक मोबाइल नंबर हटाएगा.
भारत में UPI यूपीआई द्वारा डिजिटल पेमेंट करना बहुत आसान हो गया था. आपको बता दे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया NPCI कुछ नए नियम बनाए हैं.

 इन नियमों के अनुसार 1 अप्रैल 2025 से बैंक और UPI के सेवा देने वाले मोबाइल नंबरों को अपने सिस्टम से बैंक हटाएगा. यह नियम NPCI की द्वारा सुरक्षा हेतु लिया गया है. एनपीसीआई का उद्देश्य फ्रॉड और तकनीकी सिस्टम में साइबर अपराधियों को रोकने के उद्देश्य से किया गया है. जब कोई मोबाइल नंबर हट जाता है. उसे किसी नए उपभोक्ता को सौंप दिया जाता है. तो यह सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है इसलिए एनपीसीआई ने बैंकों और यूपीआई एप्स को नियमित रूप से डेटाबेस से अपडेट करने का सुझाव दिया यदि आपका मोबाइल नंबर डीएक्टिवेट हो गया है.



 किसी दूसरे के पास चला गया है तब यह समस्या हो सकती है कि आपका यूपीआई कर इस्तेमाल कर सकता है. बंद हुए मोबाइल नंबरों का उपयोग करने से कई समस्या हो सकती है. ऐसा एमपी ने सुझाव दिया अगर नए मोबाइल उपभोक्ता के पास आपका उपयोग किया हुआ सिम जो की बैंक द्वारा लिंक है उन्हें मिल जाता है. तो वह आपके बैंक खाते से जुड़े ओटीपी और लेनदेन की जानकारी भी उनको मिल सकती है.



 इससे आपके भविष्य की रखा हुआ पैसे नुकसान हो सकते हैं. आपको बता दे उपभोक्ता ऑन अपना नया नंबर बैंक में अपडेट ऐसे करें सबसे पहले अपने बैंक खाता और यूपीआई एप में नया नंबर अपडेट करें नोटिफिकेशन की जांच करें. यूपीआई एप से आने वाली नोटिफिकेशन को लगातार जांच करें और अपडेट करते रहें बैंक से संपर्क करें यदि आपका पुराना नंबर डीएक्टिवेट हो चुका है.



 तो बैंक को तुरंत सूचित करें ताकि आपके खाते में की सुरक्षा बैंक कर सके लेनदेन की समस्या पर ध्यान दें यदि आपका नंबर अपडेट नहीं है तो आपको यूपीआई के माध्यम से पैसे लेनदेन से बचना चाहिए.आपको बता दे की सिम डीएक्टिवेट होना एक बहुत बड़ी समस्या हो चुकी है. और अभी सभी के पास यूपीआई और बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है बैंकों द्वारा लगातार मैसेज भी आता है. 


अगर आपका मोबाइल नंबर डीएक्टिवेट होकर किसी दूसरे के पास एक्टिव कर दिया जाता है और बैंक को सूचित आप नहीं किए हैं तो उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा मुझे पता कर सकते हैं कि आपके खाते में कितना पैसा है और आपके मोबाइल नंबर से यूपीआई बनाकर पैसा निकाल भी जा सकता है तो सावधान रहे हैं सुरक्षित रहे हैं.

Post By Aarav kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ