
यूपीआई क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है, आज हम आपको बताएंगे यूपीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में तो आईए जानते हैं, यूपीआई क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है, आज के दौर में यूपीआई क्रेडिट कार्ड का प्रचलन काफी बढ़ते जा रहा है, बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए तरीके से यूपीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है !
यूपीआई क्रेडिट कार्ड क्या है
यूपीआई क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जिसको आप अपने फोन पे, गूगल पे के द्वारा कार्ड ऐड करके उसे QR स्कैन करके शॉपिंग कर सकते हैं, यूपीआई क्रेडिट कार्ड से आप अपने डेबिट एटीएम की तरह फोन पे, गूगल पे या पेटीएम पे पर आप इसे ऐड करके शॉपिंग करके किसी को भी QR स्कैन पे कर सकते हैं, अगर आप चाहते हैं खुद के लिए पैसे निकालना तो आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे क्योंकि बैंकों द्वारा इसे लिमिट किया हुआ है, आप इसे सिर्फ शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि हमारे पास दूसरा गूगल पे, फोन पे, और पेटीएम अकाउंट बना हुआ है और उसका QR स्कैन कर हम इसे पैसे निकाल ले तो यह नहीं हो सकता है, हम एक दूसरे को QR कोड स्कैन करके पैसे नहीं दे सकते हैं!
यूपीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना
यूपीआई क्रेडिट कार्ड को आप QR स्कैनर के द्वारा स्कैन करके सामने वाले पर्सन को पे कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका कोई पर्सनल अकाउंट गूगल पे, या फोन पे, बना हुआ है और QR स्कैन कर हम पैसे निकाल ले तो यह संभव नहीं है क्योंकि यूपीआई क्रेडिट कार्ड सिर्फ शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, आप इसे यूपीआई क्रेडिट कार्ड को उपयोग मॉल , शॉप पर , ग्रोसरी शॉप या किसी होटल में या रेस्टोरेंट में उपयोग कर सकते हैं, यह भी ध्यान रखना होगा आपको कि जिस जगह पर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं उसका QR स्कैनर बिजनेस स्कैनर हो या उसका बैंक अकाउंट बिजनेस बैंक अकाउंट हो तभी यूपीआई क्रेडिट कार्ड से आप उसे पैसे दे सकते हैं !
यूपीआई क्रेडिट कार्ड को पेमेंट अकाउंट में लिंक कैसे करें
यूपीआई क्रेडिट कार्ड को सबसे पहले हम अपना चॉइस के अनुसार गूगल पे, फोन पे, या पेटीएम पर लिंक करते हैं, यूपीआई क्रेडिट कार्ड का 16 डिजिट का नंबर हम ऐड करते हैं, इसके बाद वैलिड डेट (11/27) जो की कार्ड के ऊपर ही लिखा रहता है, इसके बाद बीसीए नंबर हम ऐड करते हैं जो तीन अक्षर का होता है, यह क्रेडिट कार्ड एटीएम के पीछे लिखा हुआ रहता है इसे गोपनीय नंबर भी कहा जाता है, आप ध्यान रखें कभी भी क्रेडिट कार्ड का यह नंबर और क्रेडिट कार्ड का नंबर किसी को ना बताएं, और नंबर ऐड होने के बाद आप इसे किसी भी शॉप पर QR कोड को स्कैन करके पैसे पे कर सकते हैं!
कौन-कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड देते हैं
इन बैंकों द्वारा यूपीआई क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को दिया जा रहा है, जिसमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, एवं अन्य बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, इसे अप्लाई करने के लिए आपको सीधे बैंक के पास जाकर अप्लाई करें या आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर या जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक में आप जाकर यूपीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन कर सकते हैं, आजकल हर बैंकों का अपना एक साइड है आप साइड में जाकर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं !
यूपीआई क्रेडिट कार्ड का EMI और प्रोसेसिंग फीस
हर बैंकों द्वारा यूपीआई क्रेडिट कार्ड का एक अलग EMI और ईयरली फीस तय की गई है, अलग-अलग बैंकों का नियम अलग-अलग है जिसके द्वारा आपको प्रोसेसिंग फीस और ईयरली फीस लिया जाता है कुछ बैंकों का द्वारा यूपीआई क्रेडिट कार्ड जीरो कॉस्ट EMI भी लिया जाता है, जिसे आप बैंकों द्वारा ही पता कर सकते हैं !
Post By Aarav Kumar