
सरायकेला में बहुत बड़ी घटना घटी, घटना की जानकारी यह है की, सरायकेला में रात में कुछ पांच बदमाशों ने मेडिकल स्टोर से हथियार के बदौलत लूट की, घटना चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र की है,
घटना के बारे में दुकानदार साहिल ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, उसके बाद पांच युवक गाड़ी से उतर के दुकान में घुस के ₹50000 मांग रहे थे जबरदस्ती, जब दुकानदार ने पैसा देने से मना किया तो उन्होंने पिस्तौल से, फायरिंग किया गया

गोली चलने के बाद दुकानदार जान बचाकर भाग निकला, इसके बाद उन बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की दुकान की, पैसा निकाल, 40000 लगभग पैसा निकाल, और साथ में दो फोन लेकर भाग गया, घटना की सूचना मिलते ही कपाली कॉपी प्रभारी सोनू कुमार मौके पर पहुंचे, और अपना कार्रवाई शुरू कर दिए,
पुलिस ने घटना स्तर से कुछ चीज बरामद किया है, वह चीज है चार कोका और दो जिंदा कारतूस, पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है, आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी को जारी बदमाश को खोज रही है पुलिस ने कहा है कि हम सभी बदमाशों को पकड़ लेंगे घटना के वजह से आसपास के लोग डरे हुए हैं !
Post By Raj