Bihar News शराबियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया

Thu, 10 Apr 2025
शराबियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, किया गया, यह घटना बिहार के सिवान का है, बुधवार को पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, यह घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिवान जिले के थाना क्षेत्र के ओकलीखी गांव में बुधवार की देर शाम जीरोदेई पुलिस को सूचना मिली कि यहां कोई शराबी इकट्ठा हुए हैं !
क्या है पूरी घटना जाने
शराबियों को पकड़ने गए पुलिस टीम पर हमला, शराबियों को पकड़ने के लिए पुलिस जैसे ही वहां पहुंचे, पुलिस को देख शराबी वहां से भागने लगे, तभी पुलिस ने दौड़कर अपराधी में से एक को पकड़ लिया, और पुलिस जिम में उसे बैठा दिया
घर वाले ले गए छुड़ा के शराबी को
घटना करने के बाद शराबी के परिवार वाले गाड़ी के पास पहुंचे और जबरदस्ती गाड़ी से उसे उतारने लगे, घटना खराब होने लग रहा था जिसके बदौलत पुलिस वाले ने मोबाइल से वीडियो बनाया कि किस तरह परिजनों से छुड़ा रहे हैं, इसके बाद उसके परिवार वाले भड़क गए और शराबी के परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट कर दी
Post By Raj