Lifestyle News क्या आपका रसोई घर भी वास्तु के हिसाब से सही है, जाने रसोई घर के सरल वास्तु टिप्स

Fri, 11 Apr 2025
वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई कौन सी दिशा में होना चाहिए और रसोई में क्या नहीं होना चाहिए इसके बहुत महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं, आज हम जानते हैं कि रसोईघर कहां होना चाहिए कौन से दिशा में होना चाहिए !
रसोई घर हमेशा दक्षिण के कोने में होना चाहिए, अग्नि का स्थान दक्षिण को में ही माना गया है,
रसोई में कार्य करने टाइम, यह खाना बनाने टाइम, व्यक्ति का मुंह हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, इससे घर में सौभाग्य आता है !
जब भी रसोई में खाना पकाई तो चूल्हा को हमेशा साफ करके खाना पकाना चाहिए !
साफ सफाई रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है !
इन चीजों को न रखें रसोई घर में, चूल्हा के सामने, नहीं तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है
अग्नि के सामने जल के पत्र भरे हुए नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अग्नि और जल एक साथ नहीं रखा जाता, इससे परिवार में लड़ाई झगड़ा होता है !
चूल्हे के सामने फ्रिज नहीं रखना चाहिए, क्योंकि फ्रिज के अंदर में जल का आगमन होता है, वास्तु के हिसाब से सही नहीं है !
रसोई घर हमेशा घर के, दक्षिण कोने में होना चाहिए, मुख्य दरवाजा के सामने रसोई घर नहीं होना चाहिए, इसे धन की समस्या आगे आती है !
Post By Raj kumar