
भगवान बजरंगबली की पूजा आराधना सबको बड़ा, लाभदायक सिद्ध होता है, भगवान बजरंगबली की पूजा करना सबके लिए बहुत ही अच्छा होता है, इस तरह बहुत सारी महिलाओं ने कलश यात्रा कर भगवान हनुमान जी के मंदिर की वार्षिक उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया,
रनिया प्रखंड के गढ़ सितम गांव में शुक्रवार को बजरंगबली मंदिर का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, 131 महिलाओं ने कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया था, कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधान पहन के कलश यात्रा में निकली थी, कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर रानी चूआ पहुंची थी जहां पर पवित्र जल को भर गया, इन लोगों के बीच में जल भर गया पुरोहित बृजेंद्र मिश्रा धर्मदास गोस्वामी और चेतू दास
कलश यात्रा गांव भर में भ्रमण करती हुई दोबारा मंदिर परिसर में पहुंची, जहां मंडप में प्रवेश किया गया और 12 घंटे अखंड हरी कीर्तन का आयोजन हुआ, अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया,
उत्सव का समापन करने के लिए दोबारा से आहुति दी जाएगी और भव्य भंडारा किया जाएगा, इस कार्यक्रम में इस महोत्सव में बजरंगबली पूजा समिति के सदस्य लोग बहुत हीदिल से कार्य किया, पूजा समिति में यह लोग शामिल थे, रनिका देवी, मीना देवी, अमित देवी, राजकिशोर भूया, हरिश्चंद्र सिंह, सीता देवी, अन्य लोग पूजा में, योगदान दिए इनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है, धर्म से जुड़ना बहुत आवश्यकता है, रनिया गांव के लिए यह बहुत ही अच्छा दिन था
Post By Raj