[email protected] | 7667702724
Lifestyle News 2025 में रामनवमी की पूजा कब होगी, जाने पूजा विधि और तिथी
Fri, 04 Apr 2025
159 Views

भारतवर्ष में रामनवमी की तैयारी जोरो सोरो से हो रही है, आज इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे कि रामनवमी इस बार कब मनाया जा रहा है रामनवमी भगवान राम जी के जन्म उत्सव के शुभ उपलज पर मनाया जाता है, इस दिन भगवान राम की विधि विधान से पूजा करने से घर में सुख शांति समृद्धि आती है बहुत सारे लोग इस दिन दान पुण्य भी करते हैं और अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान की पूजा अर्चना करते हैं,


रामनवमी 2025 कब है

रामनवमी 6 तारीख को मनाया जाएगा, चैत्र शुक्ल नवमी तिथि का आरंभ 5 अप्रैल को शाम 7:26 पर होगा, यह तिथि 6 अप्रैल को शाम 7:22 पर समाप्त होगी

रामनवमी के दिन कैसे पूजा करें

रामनवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर गंगाजल से स्नान करें !

मंदिर में चौकी बनाएं और उसमें राम परिवार का तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना करें !

भगवान राम को धूप अगरबत्ती दिया जलाकर उनकी पूजा अर्चना करें !

भगवान जी को शुद्ध देसी घी का दिया जलाकर आरती करें और भोग के स्वरूप में उन्हें, खीर पुरी का भोग लगाए !

भगवाराम से पूजा करते हो जो भी गलती हुई है उसके लिए क्षमा मांगे और, अपनी मनोकामना भी मांगे !


पूजा समाप्त होने के बाद आरती करें !


पूजा संपूर्ण समाप्त होने के बाद गरीबों को दान पुण्य करें !

Post By Raj kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ