[email protected] | 7667702724
Success Story News पोपटलाल की सक्सेस स्टोरी, जाने कैसे उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त किया
Fri, 21 Mar 2025
195 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सोनी सब का सबसे पॉपुलर टीवी शो है, जिसमें हमें एक पात्र देखने को मिलता हैं पोपटलाल, पोपटलाल की का असली नाम श्याम पाठक है, आईए जानते हैं पोपटलाल, श्याम पाठक जी की सक्सेस स्टोरी के बारे में, उनका जीवन सफर कैसा रहा और उन्होंने सक्सेस कैसे पाया  !

श्याम पाठक जी का जन्म मुंबई में, घाटकोबर में हुआ, 12 जून 1972 को हुआ था, वह वहां एक चोल पर निवास करते थे, इस चोल पर श्याम पाठक जी ने अपने जीवन के 25 साल गुजारे पोपटलाल की इंग्लिश मीडियम में पड़े तो उसका नाम है md भाटिया इंग्लिश मीडियम स्कूल, श्याम पाठक जी का जन्म बहुत ही मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था, उनकी फैमिली में चार मेंबर थे  !

आईए जानते हैं श्याम पाठक जी अभिनेत्रा कैसे बने, श्याम पाठक जी को, 6 साल की उम्र में, वसंत पंचमी का शुभ अवसर पर एक पात्र निभाने को दिया जाता था, जब श्याम पाठक जी बचपन में, अपनी पत्रा को निभाते थे लोगों को बहुत पसंद आते थे, और लोग उनसे अकेले में मिलते थे, और उनके बहुत तारीफ करते थे श्याम पाठक जी स्कूल लाइफ में, मिमिक्री भी करते थे पारिवारिक स्थिति खराब होने के वजह से, श्याम पाठक जी ने कॉलेज के उम्र में, कॉलेज के बाद पार्ट टाइम जब भी करते थे, श्याम पाठक जी ने बताया कि वह कपड़ों की दुकान में सेल्समैन का काम करते थे  !

श्याम पाठक जी की मम्मी का सपना था कि श्याम पाठक जी ग्रेजुएशन के बाद का cA ka जॉब करें,श्याम पाठक जी जॉब करने के बाद लाइब्रेरी में जाकर एक्टिंग के बारे में कुछ-कुछ जानकारी को पढ़ते थे श्याम पाठक जी नाटक देखना भी जाते थे ताकि उन्हें कुछ सिखने मिले,श्याम पाठक जी बचपन से एक्टिंग करना चाहते थे लेकिन वह किसी को नहीं पाते थे कि उन्हें एक्टर बनना है श्याम जी पृथ्वी थिएटर में एक छोटा सा नाटक करते हैं, श्याम पाठक जी बेग स्टेज से शुरूआत किया,श्याम पाठक जी को बहुत सारे नाटक मिले उसे नाटक से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला !

श्याम पाठक जी के पास एक्टिंग क्लास में ज्वाइन करने के लिए पैसे तक नहीं थे उन्होंने अपने दोस्त से पैसे के लिए मदद मांगा था श्याम पाठक जी ने दिल्ली के सबसे बड़े एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था, एडमिशन में बहुत मुश्किल से उन्हें मिला था क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं था कि क्या उन्हें एडमिशन मिल सकता है  !

, उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा उन्होंने एडमिशन के लिए फॉर्म भरा था एग्जाम भी दिया था लेकिन लास्ट उनका सिलेक्शन हो गया और बहुत खुश हुए थे श्याम पाठक जी ने कहा कि उनके पीछे कोई गॉडफादर नहीं था ,जो उनकी सहायता कर सके  !

 तरक्की करने को, श्याम पाठक जी ने बचपन से ही बहुत मेहनत किया कॉलेज लाइफ में जॉब करते हुए नाटक है कि उसके बाद उन्होंने, दिल्ली के सबसे बड़े नाटक स्कूल में एडमिशन भी बहुत मुश्किल से मिला, बहुत सारी जगह में उन्होंने नाटक कार्यक्रम किया, उसके बाद उन्हें टेलीविजन में मौका मिला, और आज तारक मेहता जैसे शो, पोपटलाल के नाम से मशहूर है, श्याम पाठक जी ने कहा है कि जीवन में तरीके करने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ा, कुछ पाना है तो आपको इनोसेंट होना होगा मेहनत करनी होगी ईमानदारी दिखानी होगी और अपने सपनों को पाने के लिए आगे बढ़ना होगा  !

Post By Raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ