[email protected] | 7667702724
Breaking News नरेंद्र मोदी जी ने क्या नवकार महामंत्र का जाप
Wed, 09 Apr 2025
118 Views

नई दिल्ली में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार को, जैन नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम को, संबोधित किया है, इस उपलक्ष पर उन्होंने नवकार महामंत्र का जाप किया, साथ ही शांति भाईचारे के लिए लोगों से, इस मंत्र का जाप करने का कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा नवकार महामंत्र विकसित भारत के विजन से संबंधित है

देश के प्रधानमंत्री ने नागरिकों से अपील किया है कि सुबह 8:27 पवित्र जैन नवकार मंत्र का जाप करने के लिए एकजुट होने का आगरा दिया है,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने कहा हम सब मिलकर सुबह नवकार महामंत्र का जाप करें, उन्होंने क्या कहा कि जीवन में शांति बने रहे भाईचारा बने रहे इसीलिए नागरिकों से आग्रह की कि हम सब मिलकर इस मंत्र का जब करेंगे

यह मंत्र जैन धर्म में बहुत बड़ा मंत्र माना जाता है, जो सांप्रदायिक सीमाओं को पार करता है और आंतरिक जागृत और सार्वभौमिक कल्याण को बढ़ावा देना है, जैन जैन परंपराओं के अनुसार सुबह 8:27 को आध्यात्मिक रूप से यह शुभ होता है, इसीलिए इस मंत्र को सुबह में ही जाप करना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि नवकार मंत्र का मतलब है, खुद पर विश्वास करो दुश्मन बाहर नहीं है वह हमारे अंदर है नकारात्मक सोच बेईमानी स्वास्थ्य से हमें जीत हासिल करना है जैन धर्म खुद पर जीत हासिल करने का उत्साह देता है, उन्होंने कहा कि मेरा जन्म गुजरात में हुआ है जहां जैन धर्म का प्रभाव हर गली मोहल्ले में दिखाई देता है

यह मंत्र इस प्रकार से है

न्नमो अरिहंतान्न, न्नमो सिद्धान्न, न्नमो आयरियान्न, न्नमो उवज्जयान्न, न्नमो लोए स्व्वसाहुन्न, से शुरू होती है.

Post By Rajesh

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ