[email protected] | 7667702724
Jharkhand News पलामू जिला में पुलिस गाड़ी चलाने वालों पर शक्ति दिखाने वाली है
Fri, 11 Apr 2025
117 Views

पलामू जिला में पुलिस गाड़ी चलाने वालों पर शक्ति दिखाने वाली है, पलामू गढ़वा लातेहार के सभी थानों को दो दो ब्रेक एनालिइजर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसके साथ ही स्पीड गन भी दी जा रही है, नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस कई, मुद्दों पर कार्य कर रही है, गाड़ी तेज रफ्तार में चलने वाले और दारू पीके गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है !

पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, के लिए पुलिस की तरफ से पहल की जाएगी, पीड़ित परिवारों को मौजवा दिया जाएगा, नेशनल हाईवे पर जगह को चिन्हित किया जाना जरूरी है कि कौन से जगह में एक्सीडेंट ज्यादा होता है, ताकि सड़क हादसे को रोका जा सके

बैठक में आईजी सुनील भास्कर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क हादसों को कैसे रोका जाए, पुलिस अधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वाहन चेकिंग करते वक्त सभी से प्रेम से बात किया जाए

इस बैठक में यह लोग उपस्थित थे
पलामू के आईजी सुनील भास्कर ने सड़क हादसों को रोकने के लिए पलामू गढ़वा लातेहार के पुलिस  के साथ वीडियो कांफ्रेंस में बैठा की, इस बैठक में इस तरह अधिकारी मौजूद थे
पलामू एसपी रेशमा रिमिशन, लातेहार एसपी कुमार गौरव, पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, गढ़वा अभियान एसपी राहुल देव बड़ाईक, मदीनगर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, लातेहार एसडीपीओ संजीव कुमार मिश्रा शामिल थे

सड़क हादसा बहुत ही बड़ा, एक मुद्दा बन चुका है जिसे रोकने के लिए पलामू जिला पुलिस अधिकारी इसको रोकथाम करने के लिए पूरा कार्य कर रही है, न जाने कितने ऐसे परिवार है जो अपने बच्चों को अपने पति को अपने पिता को अपने माता को सड़क हादसे में खोते जा रहे हैं, इसी को मध्य नजर रखते हुए, यह मीटिंग, रखी गई थी !

Post By nikhil

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ