" पूर्व महाप्रबंधक हितेश मेहता पर 122 करोड़ रुपये गबन का आरोप, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है,
मुंबई के महाराष्ट्र में न्यू इंडिया सहकारी बैंक में पैसों के गबन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, बैंक के पूर्व महाप्रबंधक हितेश मेहता पर संगीन आरोप लगे हैं, महाप्रबंधक हितेश मेहता अपने दो कर्मचारियों को फोन करके निर्देश देते थे कि वे बैंक की तिजोरियों से एक बार में 50 लाख रुपये निकालकर उन लोगों को सौंप दें जिन्हें उन्होंने बैंक भेजा है, पुलिस अधिकारियों ने कहा, इस खुलासे के बाद बैंक में रखे आम आदमी के पैसों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं, महाप्रबंधक हितेश मेहता और रियल एस्टेट डेवलपर धर्मेश पौन बैंक से 122 करोड़ रुपये के कथित गबन के सिलसिले में रविवार से हिरासत में हैं, जिसका खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक की जांच के बाद हुआ था,
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है, अधिकारी ने कहा बैंक की तिजोरी तक महाप्रबंधक हितेश मेहता की पहुंच थी क्योंकि वह बैंक के संरक्षक थे, बैंक के दो कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए है, कर्मचारियों ने बताया कि कैसे वे महाप्रबंधक हितेश मेहता द्वारा भेजे गए लोगों को नकदी देते थे, इस मामले में गवाह बने इन बैंक कर्मचारियों ने बताया है कि उन्होंने कई लोगों को एक से अधिक बार 50 लाख रुपये की नकदी दी !
Brian Fort
A California-based travel writer, lover of food, oceans, and nature.