
खूंटी जिला के मुरहु परखंड में बहुत ही अच्छा कार्य हो रहा है, कुंजल गांव के लोगों ने शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया है, इसमें सभी ने संकल्प लिया है कि कुंजल गांव को नशा मुक्त बनाया जाए, इसमें गांव के अध्यक्ष पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो के मौजूदगी में पूरे गांव को नशा मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया !
इस अभियान को चलाने के लिए कुंजला गांव के युवा लड़कों ने नारेबाजी के साथ अभियान चलाया, कहा कि हंडिया दारू सबको बंद किया जाए, उन्होंने कहा है हंडिया दारू बेचने वालों की जल्द से जल्द दुकान बंद करें नहीं तो गांव वाले सख्त कदम उठाएंगे
ऐसा अभियान को कुंजल गांव के लोगों ने बड़े ही अच्छे से किया है और आने वाले समय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का अभियान चलाया जाएगा, बच्चों के लिए प्रतियोगिता चित्र प्रतियोगिता भी रखी जाएगी, यह अभियान को देखकर आसपास के गांव में भी, लोग जागरूकता नजर आ रहे हैं, यह अभियान लोगों के लिए क्रांति बन जा रही है जिसे लोगों को नशा मुक्ति की ओर आगे बढ़ रहे हैं
नशा मुक्ति अभियान के जुलूस में युवाओं ने, नशा छोड़ो जीवन जोड़ो जैसे नारे लगाए, स्थ समाज, नशामुक्त गांव जैसे नारों से माहौल को जागरूकता से भर दिया गया, इस अभियान में गांव के बच्चे एवं महिला एवं बुजुर्ग भी शामिल हुए
काशीनाथ ने लोगों से कहा कि नशा को छोड़ना है, नशा समाज के लिए दिमग की तरह काम कर रही है जो धीरे-धीरे पूरे परिवार को खत्म कर सकती है, जब तक नशा के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक जीवन में कोई बदलाव नहीं आएगा, आज हमारा कुंजल गांव उदाहरण बनेगा कि एक संकल्प से नशा जिसे बुराई को समाप्त किया जा सकता है
Post By Raj kumar