Khunti News खूंटी के मुरहु में रामनवमी को लेकर साफ सफाई किया जा रहा है

Sat, 05 Apr 2025
खूंटी जिले के मुरहु में, रामनवमी की तैयारी को लेकर, पूजा के पावन अवसर पर, साफ सफाई पर जोर दिया गया है, मुर पंचायत के मुखिया ज्योति जी खुद साफ सफाई पर निगरानी रख रही है, जहां जुलूस जाएगी उसे जगह को अच्छे से साफ सफाई किया जा रहा है
रामनवमी पर शुभ अवसर पर मुरहु में बहुत ही पावन दिन होता है, मुरहु में शोभा यात्रा बहुत धूमधाम से निकल जाती है, हजारों की संख्या में लोग भीड़ लगते हैं, इस बार भी रामनवमी को लेकर लोग उत्साह में है
नालियों की सफाई हो रही हैरामनवमी, मुरहु मे प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाएगी, पारंपरिक परिधान और लोग कीर्तन करते हुए झांकी निकलेंगे रामनवमी के मौके पर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा की व्यवस्था पर ध्यान रखी है जिससे पूरा कार्यक्रम अच्छा और शांति पूर्व बीत जाये
Post By Raj