[email protected] | 7667702724
Madhya Pradesh News पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा की मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों गिरफ्तार
Mon, 03 Mar 2025
131 Views

भोपाल के हबीबगंज पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई नकदी व एक्टिवा समेत कुल 60,000 रुपए का सामान बरामद किया है घटना 26 फरवरी 2025 को सुबह 10:45 बजे की है। फरियादी लोकेन्द्र गोडिया 45 ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नसीम उर्फ बिट्टू की बहन से 45,000 रुपये उधार लिए थे और 10,000 रुपए उनके पास पहले से थे,

"उन्होंने यह रकम अपनी एक्टिवा MP-07-SL-1270) की डिग्गी में रखी थी और गुलनाज के घर से निकल रहे थे। जैसे ही वह 12 नंबर मस्जिद के पास पहुंचे, पहले से खड़े दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। एक आरोपी ने एक्टिवा में लात मारकर लोकेन्द्र को गिरा दिया और फिर दोनों आरोपी एक्टिवा सहित 55,000 रुएये लेकर फरार हो गए,,

हबीबगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी सहायता और लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नसीम खान उर्फ बिट्टू (24) और उसके दो साथी विकास मंसारे उर्फ झाडू (20) और पियूष ठाकसे उर्फ कुनाल (21) को गिरफ्तार किया,


 पुलिस ने आरोपियों के पास से 28,170 नकद एवं लूटी गई एक्टिवा को बरामद कर लिया है,  विकास मंसारे उर्फ झाडू (20) निवासी एकता नगर, पीथमपुर धार पहले से 4 अपराध दर्ज,  पियूष ठाकसे उर्फ कुनाल (21)  निवासी कुशाभाऊ ठाकरे मल्टी हबीबगंज,   नसीम खान उर्फ बिट्टू (24) निवासी कुशाभाऊ ठाकरे मल्टी भोपाल पहले से 4 अपराध दर्ज,


पूछताछ में खुलासा हुआ कि नसीम को पहले से पता था कि उसकी बहन गुलनाज 26 फरवरी को किसी को 55,000 रुपए देने वाली है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे लूटने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।

Post BY Riya

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ