[email protected] | 7667702724
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयुध कारखाने में विस्फोट आधा दर्जन लोगों के मारे जाने की आशंका
Fri, 24 Jan 2025
146 Views

Maharashtra 

"महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह एक आयुध कारखाने में विस्फोट हुआ और बचाव कार्य जारी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर जीवित बचे लोगों के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर के निकट एक आयुध कारखाने में आज सुबह हुए भीषण विस्फोट में आधा दर्जन लोगों के मारे जाने की आशंका है. जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. बचाव और चिकित्सा कर्मचारी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं, जबकि अग्निशमन कर्मी स्थिति पर नियंत्रण पाने में लगे हुए हैं.

आज सुबह भंडारा आयुध कारखाने में विस्फोट की दुर्घटना हुई है. बचे लोगों की तलाश के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के दौरान छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि उनमें से दो को बचा लिया गया है तथा मलबा हटाने के लिए उत्खनन मशीन का उपयोग किया जा रहा है.

By Hari Parshant.  

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ