[email protected] | 7667702724
महिला ने वकील पर शादी का दबाव बनाया वकील ने फोटो और वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Tue, 25 Feb 2025
145 Views

मध्य प्रदेश के महिला ने वकील पर शादी का दबाव बनाया, तो झांसा देने लगा, धोखा उजागर होने के बाद महिला ने पुलिस का रुख किया। मामला धर्म परिवर्तन से भी जुड़ा है, वकील महिला पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाल रहा था, वकील ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया,

"पति से तलाक लेने के लिए 15 साल पहले एक महिला अदालत में वकील से मिली, वकील ने तलाक तो दिला दिया, लेकिन इसकी आड़ में उसने महिला से संपर्क बढ़ा लिया और शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा,,

महिला ने जब उस पर शादी करने का दवाब बनाया तो वकील ने महिला को धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के बाद ही शादी करने का बोला, धोखा से आहत महिला ने वकील के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के भोपाली फाटक कस्बा का निवासी जीएम खान जिला न्यायालय में वकालत करता है। पीड़ित महिला का कहना है कि लगभग 15 वर्ष पहले अधिवक्ता खान ने उसका तलाक का केस लड़ा था, तभी से उसकी वकील से जान पहचान बढ़ गई,

  • वकील ने उससे कहा कि अब तो तुम्हारा तलाक हो गया है, मैं अपनी पत्नी को तलाक देकर तुमसे शादी कर लूंगा, महिला का कहना है कि गत 20 मई 2011 को अधिवक्ता खान उसके घर आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, उसके घर आने लगे और शारीरिक संबंध बनाने लगे, तंग आकर महिला ने उसको अपने घर आने से मना कर दिया, महिला का कहना है कि सितंबर 2024 में अधिवक्ता खान फिर उसके घर आया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए,

  • महिला ने उससे पूछा कि शादी कब करोगे तो उसका कहना था कि जब तुम धर्म परिवर्तन कर लोगी, तब मैं तुमसे शादी करूंगा, महिला का कहना है कि अक्टूबर में अधिवक्ता खान को लकवा हो गया था,  लकवे से ठीक होने के बाद वह 22 फरवरी को उसके घर आया और बोला कि मेरे पास तुम्हारे अश्लील फोटो और वीडियो हैं, अगर तुम धर्म परिवर्तन नहीं करोगी तो मैं फोटो और वीडियो बहुप्रसारित कर दूंगा, महिला ने थाना कोतवाली आकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया,
    1. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया !

Post By Deepa Kumari

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ