[email protected] | 7667702724
मध्य प्रदेश के छठवीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया
Thu, 27 Feb 2025
135 Views

मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि छात्र परीक्षा के कारण भी तनाव में हो सकता है। परिजन बेसुध हैं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उसने फांसी क्यों लगाई, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतनी कम उम्र में आत्मघाती कदम उठाने की घटना ने सभी को विचलित कर दिया है। वह कक्षा 6 में पढ़ता था। छात्र की परीक्षा भी चल रही थी,

"मध्य प्रदेश के ग्वालियर का इलाके में 12 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। वह कक्षा 6 में पढ़ता था। उसने फांसी क्यों लगाई, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतनी कम उम्र में आत्मघाती कदम उठाने की घटना ने सभी को विचलित कर दिया है,,

  • गिरवाई के सिकंदर कंपू इलाके में सरदारजी की मल्टी में फ्लैट नंबर-309 में नरेश बघेल अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी भिंड रहती हैं। करीब पांच साल से दंपत्ति अलग रह रहे हैं। नरेश का 12 वर्षीय बेटा अखंड प्रताप सिंह बघेल कक्षा-6 का छात्र था। बीती रात वह खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। जब सुबह उसके स्वजनों की नींद खुली वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

  • छात्र अपने पिता से मोबाइल दिलाने की भी जिद कर रहा था। यह भी तथ्य सामने आया है। इसके अलावा दो और एंगल हैं। इन पर जांच चल रही है। स्वजनों के बयान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

  • सुबह उसके स्वजनों की नींद खुली वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। गिरवाई थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि छात्र की आत्महत्या की वजह पता नहीं लग सकी है।

Post BY Ravi Ranjan




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ