[email protected] | 7667702724
Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश खंडवा जिले में खेली जाती है लठमार होली
Thu, 13 Mar 2025
119 Views

मध्य प्रदेश खंडवा जिले में खेली जाती है लठमार होली, मध्य प्रदेश खंडवा जिले में खेली जाती है लठमार होली यहां के लोग इसे छोटी मार होली भी कहते हैं, इस होली में छोटी मार होली इनका सालों पुरानी परंपरा है, होली में पैड का एक डाली का उपयोग किया जाता है, यह परंपरा सैकड़ो वर्ष से चली आ रही है इसे ना तो कहीं खेला जाता है ना ही कहीं ऐसा देखा गया है, खंडवा जिले का आसपास का जो क्षेत्र है वहां पर लठमार होली जिसे छोटी मार होली भी कहा जाता है, यह एक पैड का मजबूत डाली का इस्तेमाल किया जाता है!

 जिसे लाठी का रूप देकर इसे महिलाएं पुरुषों पर वार करती हैं, लठमार होली की शुरुआत एक विशेष परंपरा से होती है जहां होलिका दहन के बाद शुरू की जाती है, 12 से 15 फीट ऊंचे एक खंभा गर जाता है, इस खंभे को मलखान की तरह खड़ा किया जाता है, इसके सबसे ऊपरी चीज पर एक ध्वज लगाई जाती है, खंभे के ऊपर छोर गुड बांधा जाता है, इसके बाद इसकी पूजा की जाती है, लठमार होली युवाओं को उसे खंभे पर चढ़कर गुड को तोड़ना होता है,

 यह काम आसान नहीं होता है, युवक खंभे पर चढ़ने की कोशिश करते हैं, और गांव की महिलाएं लाठी से उन पर वार करती हैं, महिलाएं पूरी ताकत से युवाओं को मारती हैं, ताकि वह खंभे पर चढ़ ना सके और एवं गिर जाए, यह नजारा लोगों के बीच काफी रोमांचक होता है, इस तरह बारी-बारी से युवा खंभे के ऊपर चढ़ने की कोशिश करते हैं, और जो ऊपर तक पहुंच जाता है बंधे हुए गुड को  तोड़ देता है, खेल वहीं समाप्त हो जाती है, और उसे युवा को विजेता घोषित किया जाता है!

यह काफी साहस भरी खेल है इसमें युवाओं का चोट लगती है लेकिन इस खेल की परंपरा को निभाने के लिए युवा काफी ललाइत रहते हैं पूरे दिल से इस खेल को खेला जाता है जिसे लठमार होली या छोटी मार होली भी कहते हैं! हमारा भारतीय परंपरा की एक अलग ही पहचान है हर जिले हर राज्य में एक कहानी छुपी हुई है किसी खास मौके पर आपका समय ऐसे भी और भी रहस्यमई कहानियां आपको बताई जाएगी!

Post By Dilip

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ