
हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से गाड़ी में लगी आंग, घटना क्या है पूरी जानकारी पड़े, लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा बदला पथ में दशहरा मेला मैदान के समीप एक पोकलेन लदे हुए ट्रक में आग लग गई
घटना ऐसी घटी थी जैसे ही पोकलेन लडा, ट्रक बदला पद में आगे बढ़ा, 11000 वोल्ट के चपेट में आकर गाड़ी में अचानक आग लग गई, आज हल्की लगते ही गाड़ी ड्राइवर गाड़ी से खुद के भाग गया, देखते ही देखते पूरा गाड़ी जल के राख हो गया है
गाड़ी में आग जलते देखा आसपास के लोगों के बीच हल्ला गुल्ला होने लगा लोग इधर-उधर भागने लगे, इस घटना का सूचना पुलिस प्रशासन को मिली, साथी अग्निशमन विभाग को भी दे गई, मौके पर वह लोग पहुंच के आज को बुझाने की पूरा कोशिश की बहुत मेहनत करने के बाद आग को बुझा दिया गया, आग बुझाने में बहुत समय लग गया जिसके कारण गाड़ी जल के राग हो गया
पुलिस प्रशासन बता रहे हैं, ट्रक बगडू से सेन्हा थाना क्षेत्र के तेतरटोली जा रहा था, गाड़ी में हजारीबाग के बड़ी निवासी अरुण साहू का पोकलेन लडा हुआ था, कहां जा रहा है कि यह गाड़ी रांची का है !
Post By Raju