
कोडरमा में हाथियों के झुंड ने किया है परेशान, यह घटना 10 तारीख गुरुवार की है, कोडरमा में हाथियों के झुंड ने बहुत ही परेशान कर रखा है, ग्रामीण डरे हुए हैं, जंगली हाथियों ने गांव वालों के घरों को नुकसान पहुंचा है और खेतों को भी बर्बाद कर दिया है, 20 से 30 हाथियों के झुंड ने 10 मार्च से क्षेत्र में घूम रहे हैं
किसानों के फसलों को कर दिया गया नस्ट, ग्रामीण वासियों का कहना है कि हाथियों ने उनके खेतों को खराब कर दिया और घरों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसके वजह से ग्रामीण वासी डरे हुए हैं, इसी दौरान वन विभाग के लोगों ने एलइडी लाइट जलाकर हाथियों को दूर खदेड़ा है
वन विभाग के पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने कहा है कि हाथियों को गांव से जंगल की ओर देखने के लिए 18 लोगों की टीम बनाई जा रही है, और साथ-साथ जिन लोगों का घर नुकसान हुआ है खेत नुकसान हुआ है उन लोगों का आकलन भी किया जा रहा है
हर साल मौसम में कोडरमा के जंगलों में हाथी पहुंचते हैं, हाथी को जंगल में रहने के लिए कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चूका, ताकि जंगली हाथी जंगल में ही रहे और लोगों के गांव घर और गांव तरफ ना लोगों को परेशान ना करें !
Post By raj