[email protected] | 7667702724
कोडरमा जिले में एक पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित किया
Sat, 08 Feb 2025
152 Views

"कोडरमा जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, एक पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित किया है, अपनी बेटी की परवरिश के लिए जिस महिला ने जिस व्यक्ति से दूसरी शादी रचाई थी, उसने ही अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया,

जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र का है, पीड़ित नाबालिग की मां ने बताया कि वर्ष 2016 में एक सड़क हादसे में उसके पति की मृत्यु होने के बाद उनके द्वारा बेटी की बेहतर परवरिश और जीवन यापन के लिए एक व्यक्ति से दूसरी शादी रचाई, शादी के बाद दूसरे पति से उसे एक पुत्र और पुत्री भी हुई. इसके बाद से उसके पति की गंदी नजर उनके पहले पति से हुई बेटी पर पड़ने लगी. पीड़िता की मां के अनुसार करीब डेढ़ वर्ष पहले बेटी ने इस घटना की शिकायत उससे की थी. इसके बाद घर परिवार और समाज के लोक लाज में उसने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को नानी घर भेज दिया था, डेढ़ वर्षों तक बेटी के नानी घर में रहने के बाद कुछ दिन पहले बेटी का सौतेला पिता जबरन बेटी को वापस घर ले आया और घर में अकेला पाकर सौतेला पिता उसके साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण की घटना को अंजाम देने लगा. सौतेले पिता के इस कुकर्म की शिकायत पीड़िता ने बाल संरक्षण इकाई और पुलिस से की है. मामले पर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि जांच और आरोपी पर कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है. फिलहाल पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है !

By Gangadhar 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ