
खूंटी में एक बहुत ही दर्दनाक घटना घटी है जिसमें एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्या है घटना, जानकारी विस्तार से पढ़ें, 11 अप्रैल शुक्रवार को, कर रहा था ना के अंतर्गत मुरहु रेलवे पाठक के पास, खेत के खल्याण में एक युवती की लाश मिली है,, युवाती का लाश प्लास्टिक के बने झोपड़ी में मिली है, युवती के सर पर गोली के निशान है, गोली सर से आर पार हो गई है, लाश को जलाने की कोशिश की गई है,
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने यह आशंका जताया हैं कि युवती के साथ सबसे पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया होगा, उसके बाद हत्या कर दी गई होगी, फीलाल छानबीन में लगी हुई है पुलिस ,सबूत छुपाने के लिए बदमाशों ने युवती की लाश को जलाने की कोशिश की थी,
घटना शुक्रवार की रात को हुई है, यहां यह घटना हुआ है वह जंगल के आसपास के इलाके में हुआ है, बदमाशों को यह इलाके के बारे में पता था, यहां मैं आसपास कोई घर द्वार नहीं है,
आधा किलोमीटर तक कोई घर या आदमी नहीं नजर आते हैं, इसीलिए बदमाशों ने इस जगह का इस्तेमाल करी युवाती के साथ यह घटनाक्रम किया, अभी तक लड़की के पहचान नहीं हो पा रही है,
इससे अनुमान लगाया जा रहा है की लड़की आसपास की नहीं है अन्य क्षेत्र की है, जिसके खेत में यह घटना घटी है उनका नाम, निमाई महतो है,स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए yuwati को भेज दिया है अस्पताल, और उस की पहचान करने के लिए पुलिस जुटी हुई है !

Post By Raj