[email protected] | 7667702724
Khunti News खूंटी मे मंडा पूजा हुआ सुरु, शिव भक्त कर रहे उपवास
Thu, 10 Apr 2025
135 Views


भोले शिव की महिमा के जयकारा से शुरू हुआ ऐतिहासिक लोकल मंडा पूजा, खूंटी के करा में ऐतिहासिक लोकल पर मंडा पूजा का शुभारंभ अनुष्ठान गया है, शिव भगवान और जगन्नाथ भगवान की जय जयकार से पूरा क्षेत्र भक्ति में गूंज उठा, इस वर्ष की पूजा में 45 भोक्ताओं ने भाग लिया है, जो लोग अगले 9 दिन तक उपवास या फलाहार करके भगवान शिव की आराधना करेंगे !

इस मंडा पूजा को लेकर मानता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है, गुरुवार को पंडित पवन दास गोस्वामी द्वारा गांव गांव जाकर विधि विधान से कपाट पूजा कराई गई, इस दौरान हर हिंदू घरों में पूजा अर्चना संपन्न हुआ

भोक्ताओं  धार्मिक गीतों की प्रस्तुति भी की, खासकर शिव भगवान और जगन्नाथ भगवान की भक्ति गाना गया गया, पूजा के दौरान जब पाठ भगवान की आराधना की जाती है, तब वहीं पाटभक्त के सिर पर बाढ़ भगवान को उठाया जाता है, और उसे पर पानी डाला जाता है, उसे पानी से छोटे बच्चों को नहलाया जाता है महिला आंचल से पानी को छिड़कती है, इसका कारण यह है की मान्यता के अनुसार शरीर के रोग और दुख दर्द खत्म हो जाते हैं

इस कार्यक्रम में यह लोग शामिल हुए थे, पहिल वंसा फलिन्द्र उराव, पाठ भोक्ता बरसा उड़ाओ, भंडवाहक संदीप नायक, के साथ-साथ अनेक श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए थे

Post By Raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ