जबलपुर कठौंदा थोक पटाखा बाजार में रविवार की शाम आग लग गई आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप

Mon, 27 Jan 2025
Madhya Pradesh
"आग सबसे पहले जायसवाल पटाखा दुकान में लगने की जानकारी मिल रही है। कुछ समय में आसपास की दुकान में पहुंच गई। इन दुकानों के सामने दो पहिया वाहन खड़े थे वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। करीब आधा दर्जन वाहन जल गए। इसमें बाइक और स्कूटी शामिल है। पटाखा व्यापारियों के साथ आए स्वजन आग से हुए नुकसान को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। प्रारंभिक स्तर पर लाखों रुपये के पटाखे जलने का अनुमान है। व्यापारियों के साथ महिलाएं अपने घरवालों को ढांढस देती नजर आई।
कठौंदा थोक पटाखा बाजार में रविवार की शाम आग लग गई। आग शाम करीब चार बजे लगी। कुछ ही समय में पटाखों से भरी दुकानों से तेज धमाकों के साथ तेज लपटे और धुंआ उठता देख आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। व्यापारी आग बुझाने में जुट गए।
दो घंटे में आग पर नियंत्रण पा लिया गया। प्रशासन ने पांच दुकानों के पूरी तरह से नष्ट होने की जानकारी दी। कलेक्टर दीपक सक्सेना घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आग पर नियंत्रण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी वजह तलाशी जाएगी। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे और विधायक डा.अभिलाष पांडे मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की। पटाखा बाजार तीन सेक्टर में बंटा हुआ है। हर दुकान के बीच 6 फीट की दूरी है। पटाखा बाजार में 40 दुकान है दुकानदारों को जैसे ही आग की जानकारी मिली वो अपने स्वजन और मिलने वालों के साथ बड़ी संख्या में पहुंच गए।
By Rohit Singh