Lifestyle News जाने झाड़ू रखने का सही दिशा और कैसे झाड़ू से आ सकती नकारात्मक ऊर्जा

Wed, 09 Apr 2025
घर में उपयोग होने वाला झाड़ू कर सकता है आपको कंगाल, आखिर आप भी सोच रहे होंगे कि घर में रखा हुआ झाड़ू हमें कैसे कंगाल कर सकता हैआईए इससे जुड़ी मान्यता और वास्तु शास्त्र के बारे में जानते हैं, वास्तु शास्त्र के मान्यता अनुसार, झाड़ू लक्ष्मी माता का स्वरूप माना जाता है, झाड़ू ऐसा चीज है जिस घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती है, झाड़ू को गलत दिशा और गलत तरीके से करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन की हानि हो सकती है !
इस दिशा में ना रखें झाड़ू
घर के कहीं भी जैसे तैसे झाड़ू को नहीं रखा जाता है, झाड़ू रखने का सही दिशा !
झाड़ू को हमेशा दक्षिण के कौन में रखना चाहिए !
झाड़ू को हमेशा सुला के रखना चाहिए !
झाड़ू को हमेशा पाठक के या फेक के नहीं रखना चाहिए !
झाड़ू में पेर नहीं लगना चाहिए !
झाड़ू को हमेशा साफ सुथरी जगह पर रखें !
गलत तरीका क्या होता है झाड़ू रखने का
झाड़ू इस तरीके से रखने से घर में आती है नकारात्मक ऊर्जा !
झाड़ू को हमेशा उत्तर की और नहीं रखना चाहिए, इस धन की समस्या आती है
झाड़ू में पेर नहीं लगना चाहिए, इसे कुष्ठ रोग जैसे समस्या आती है,
झाड़ू को संध्याकालीन में घर में झाड़ू नहीं लगना चाहिए, इसमें घर से जुड़ी सारी संपत्ति धन संपत्तियों से बाहर चली जाती है !
संध्याकालीन झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी होती है नाराज !
दो चरों झाड़ू साथ रखने से घर में झगड़ा झगड़ा होता है
झाड़ू को खड़ा करके रखने से घर में दुश्मनी बढ़ता है, आपके जीवन में दुश्मनों की कमी कभी खत्म नहीं होगी
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू की पूजा इस तरीके से की जा सकती है,झाड़ू के ऊपर एक मिट्टी के दिया को आप जल के रख सकते हैं, जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन का आगमन घर में होता है
Post By sk