
22 मार्च को रांची बंद का ऐलान किया गया, रांची जिला प्रशासन रांची बंद को लेकर हाई अलर्ट जारी. 22 मार्च को रांची बैंड का ऐलान किया गया. जिसमें जिला प्रशासन द्वारा कानून तोड़ने वाले को चेतावनी दी, प्रशासन ने आदेश जारी किया कि, अगर कानून तोड़ते हैं तो, आप पर हाई अलर्ट कार्रवाई की जाएगी.

आज शाम को रांची बंद होने का विरोध में दिन के 3:00 से जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट ठेका चौक तक मसाल जुलूस निकाला गया. इस मसाल जुलूस में संयुक्त आदिवासी संगठन के सदस्य शामिल थे. आपको बता दे शनिवार 22 मार्च को रांची बंद का आवाहन करते हुए कहा गया कि, हमारा रांची बंद शांतिपूर्वक और संविधान के साथ होगा. एम्बुलेंस, अस्पताल, दवा दुकान, मरीज को खुला रखा जाएगा. इन्हें कोई नुकसान नहीं होगा. जय आदिवासी केंद्रीय परिषद की अध्यक्ष नीरज हेरेंज ने कहा संथाल के आदिवासी की धार्मिक स्थल मरांग बुरु हमारा झारखंड का आन बान शान है.
आपको बता दे 22 मार्च शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा की, बंद शांतिपूर्वक होनी चाहिए .हंगामा, उपद्र और तोड-फोड की साजिश नहीं की जानी चाहिए. किसी भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान वाहन चालक पर किसी प्रकार का दबाव बल प्रयोग नहीं होनी चाहिए. अगर सरकारी संपत्ति आम व्यक्ति को कोई नुकसान होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े- Jharkhand News झारखंड राज्य में ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे के अंदर ठीक करने को दिया गया निर्देशजिला प्रशासन ने यह भी आदेश जारी किया की सिमर टोली फ्लावर ओवर को लेकर सारनाथ समिति के सदस्य 22 मार्च को रांची बंद तथा चक्का जाम का आवाहन किया है बंद और चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर किसी प्रकार का गैर कानूनी कार्य किया गया तो जिला प्रशासन उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी जिला प्रशासन ने बंद करवाने वाले संगठन को यह कहा कि बैंड के दौरान किसी प्रकार का कोई क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिए जुलूस रैली शांतिपूर्वक निकालनी चाहिए
post By Aarav Kumar