जहानाबाद जिले में सोमवार की रात 18 वर्षीय एक युवक की गला दबाकर हत्या

Tue, 04 Feb 2025
Crime Report
"जहानाबाद जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात 18 वर्षीय एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वह अपने ममेरे भाई के तिलक समारोह में शामिल होने झारखंड के धनबाद से चैनपुर गांव आया था,
जहां उसका चचेरा भाई भी पहुंचा था। देर रात्रि बधार की तरफ घुमाने के बहाने ले जाकर चचेरे भाई ने ही उसकी हत्या कर दी, मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी हिमांशु विश्वकर्मा के रूप में की गई! वह परिवार संग धनबाद में रहता था। उसके पिता अनिल विश्वकर्मा धनबाद कोल्ड फील्ड में माइनिंग सरदार के रूप में कार्यरत हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित चचेरे भाई गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो मीरपुर गांव का निवासी है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। घटना के पीछे अनुकंपा पर मिली नौकरी व पैसे का लेन विवाद बताया जाता है। थानाध्यक्ष हरिकांत कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपित गुड्डू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसपर गोह थाने में शराब की तस्करी व चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। मृतक के परिवार वालों की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
By Sunil Yadav