[email protected] | 7667702724
IIT Patna और ट्रिपल आईटी शुरू करेगा संयुक्त हाइब्रिड कोर्स
Tue, 01 Oct 2024
176 Views

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल-आइटी) रांची ने एमटेक एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कोर्स हाइब्रिड मोड में होंगे जिसमें विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दोनों कैंपस में पढ़ाई कर सकेंगे। यह साझेदारी छात्रों को नवीनतम उद्योग प्रवृत्तियों के अनुरूप उपाधि प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT), पटना और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल-आइटी) रांची ने मिलकर एमटेक, एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से शुरू करने के लिए सोमवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। कोर्स हाइब्रिड मोड में होंगे। विद्यार्थी संयुक्त रूप से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दोनों कैंपस में पढ़ाई कर सकेंगे।

आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने कहा कि ट्रिपल आइटी, रांची के साथ हमारी साझेदारी और माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी का समर्थन छात्रों को लचीले और नवीनतम उद्योग प्रवृत्तियों के अनुरूप एमटेक, एमबीए और एमसीए उपाधि प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा।

Reporter

sk

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ