
इंदौर में बुधवार को एक कपड़ा व्यापारी का अपरहण कर लिया गया। इसके बादअपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार को फोन लगाकर उनसे फिरौती की मांग की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जयपुर जाने की बात कहकर निकले थे व्यापारी। आरोपियों ने काॅल कर कहा खाते में रुपये डाल दो। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कपड़ा कारोबारी की रिहाई के बदले आरोपितों ने तीन लाख रुपये की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है,
"बैंक खाता और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक, आरती जैन मंगलवार को बेटी आयुषी और बेटे पारस के साथ थाने पहुंची और घटना बताई,,
- पुलिस को बताया कि पति पवन जैन 19 फरवरी को सुबह करीब साढ़े 10 बजे जयपुर जाने का बोलकर गए थे। उनसे रोजाना दो मोबाइल नंबरों पर चर्चा हो रही थी। मंगलवार करीब 11 बजे पति के मोबाइल से काॅल आया और पति से बात करवाई। आरोपितों ने कहा कि उसका अपहरण कर लिया है,
रिहाई के बदले तीन लाख रुपये देने होंगे। आरोपितों ने हत्या करने की धमकी भी दी।आरोपितों ने बैंक अकाउंट नंबर बताते हुए आरती से कहा कि इसमें तीन लाख रुपये जमा करवा देना। पुलिस के मुताबिक पवन मूलत पचौर जिला राजगढ़ का रहने वाला है। उसकी लोकेशन भी पचौर की मिली है। पुलिस जांच में जुटी है !
Post BY Umesh