[email protected] | 7667702724
इंदौर में कानून की छात्रा की शिकायत पर तुषार खोड़े के खिलाफ दुष्कर्म का केस
Wed, 05 Feb 2025
104 Views

"इंदौर के आजाद नगर पुलिस ने कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की शिकायत पर तुषार खोड़े के विरुद्ध दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, जान से खत्म करने की धमकी का केस दर्ज किया है।

आरोपित भी कानून का छात्र है और उसकी 2020 में इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी। आपत्तिजनक वीडियो बना एटीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि मई 2021 में तुषार कार से धार स्थित होटल ले गया और शादी करने का बोलकर शारीरिक संबंध बना लिए। उसने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। आरोपित ने अलग अलग होटलों में बुलाकर संबंध बनाए। उसने धमका कर कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर भी करवा लिए थे। रविवार को पीड़िता द्वारा शादी का पूछने पर तुषार ने धमकाया और उसके पिता को काल कर अभद्रता की। एटीआई के मुताबिक शुन्य पर कायमी कर केस धार कोतवाली पुलिस को जांच सौंपी जा रही है।

By Sunil Kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ