होली के बाद बन रहा तीन राशियों का गोल्डन टाइम, ज्योतिषी शास्त्र के मुताबिक होली के बाद इन तीन राशियों का बन रहा है राजयोग, आईए जानते हैं कौन-कौन से यह तीन राशि!
आपको बता दे हर ग्रह का एक अलग ही खेल है, एक ग्रह दूसरे घर में प्रवेश करना, इनका कमजोर होना और इनका मजबूत होना, हमारी कुंडलियों पर असर करती है, चाहे तो राजयोग हो सकता है, या हमें परेशानियां भी डाल सकती है, होली के बाद दो और दो ग्रह का एक साथ आना सहयोग और राजयोग का निर्माण करती है!
होली के बाद बुध ग्रह और सूर्य ग्रह की गुरु के राशि में प्रवेश करना राजयोग हो सकता है, होली के बाद वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य और बुध ग्रह दोनों एक साथ मौजूद होना बुधादित्य राजयोग बनता है, बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है, यह दोनों ग्रह उसे कुंडली को मजबूत करते हैं, कुंडली में बुध और सूर्य का एक साथ होना विशेष फल प्रदान करता है, यह दोनों ग्रह धन संपत्ति सुख सुविधा वैभव मान सम्मान प्रदान करते हैं, आईए जाने इन तीन राशियों के जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लाते हैं!
यह है तीन राशि
वृषभ राशि- आपके ग्रहण के अनुसार सूर्य का गुरु में होना शुभ साबित हो सकता है, इनकम में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है, कारोबार में लाभ हो सकता है नौकरीपेशा है तो आपका तरक्की हो सकती है, आपके जीवन में नए-नए अवसर आएंगे, निवेश से लाभ हो सकता है, कारोबारी है तो कोई अच्छा नया कारोबार शुरू होने करने का विचार आ सकता है, परिवार और संतान से अच्छे समाचार मिल सकते हैं!
मिथुन राशि- आपके लिए ग्रहों का एक दूसरे में आना लाभकारी सिद्ध हो सकता है, दोस्तों और परिवारों के बीच आपका अच्छा तालमेल रहेगा, रुके हुए काम जल्दी बनेंगे, नया काम शुरू हो सकता है, कारोबार में तरक्की होने की चांसेस मिल सकती है, कोई काम बहुत दिन से अटका हुआ है तो, वह पूरा हो सकता है, बेरोजगार लोगों को नौकरी से संबंधित काम पूरा हो सकता है, नौकरी पेशा वाले लोगों की उन्नति हो सकती है, इस समय आपका इनकम बढ़ सकता है!
कुंभ राशि- होली के बाद आपका दिन फलदाई रहेगा, अचानक धन योग हो सकता है, करियर में नए-नए अवसर मिल सकते हैं, उधर गया हुआ पैसा वापस आ सकता है, बहुत दिन से रुका हुआ काम है वह बन सकता है, जीवन में सुख समृद्धि मिल सकती है, किसी अच्छे दोस्त के साथ अच्छा समय बीतेगा, रिश्तो में खुशहाली मिल सकती है, शारीरिक तौर पर आप स्वस्थ रहेंगे, इस समय मनपसंद काम हो सकता है!