[email protected] | 7667702724
Jharkhand News हजारीबाग में प्राकृतिक बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
Fri, 11 Apr 2025
135 Views

हजारीबाग में प्राकृतिक बिजली गिरने से मौत, अक्सर देखा गया है कि प्राकृतिक बिजली गिरने से मवेशी एवं इंसान भी मर जाते हैं, ऐसा ही घटना 10 तारीख को घटा है, गुरुवार के दिन बारिश होने के वजह से हजारीबाग जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक आदमी की मौत चुराचु प्रखंड में हुई, और पदमा प्रखंड में तीन लोगों की मौत हुई  !

आईए जानते हैं पूरी घटना के बारे में
पदमा में हुई घटना में मृतक के परिजन सुधीर कुमार का कहना है, परिवार ने चार पहिया वाहन लिया था, जिसकी पूजा के लिए भद्रकाली मंदिर जाना था, शाम को हुए बलि देने के लिए बकरा खरीदने गए थे, इसी दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई,

घटना के बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले गया हजारीबाग में उन्हें भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया जिसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम करने के लिए, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, यह घटना होने के वजह से पूरे गांव में दुख और तकलीफ का मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो रहा है

अस्पताल में हजारीबाग संसद की मीडिया प्रभारी राजन चौधरी पहुंचे थे इस घटना के दौरान, रंजन चौधरी जी ने बताया कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से बात की है उन्होंने यह भी कहा है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के लिए प्रशासन से बात की है !

ऐसी घटना अधिकतर हर बार देखने को मिलती है इसीलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए न्यूज़ इंडिया पर आपसे आग्रह करती है इस तरह बारिश में या बिजली कड़कती वक्त घर से बाहर न निकले घर में तारिट चालक लगाएं और अपने आप को सुरक्षा प्रदान करें !

Post By Raju

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ