
हर बार की तरह इस बार भी बजरंगबली जयंती, बड़ी ही धूमधाम से लोग मानने वाले हैं, हनुमान जयंती हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है, जो राम भक्त पवन पुत्र हनुमान के जन्मदिन के अवसर में मनाया जाता है !
इस बार भगवान हनुमान का जयंती 12 अप्रैल को मनाया जाने वाला है, इसी दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था, बल बुद्धि के ज्ञाता भगवान हनुमान की पूजा करने से बल बुद्धि और ज्ञान मिलता है, आज हम जानते हैं कि भगवान हनुमान को कौन सा प्रसाद अर्पण करें जिससे हनुमान जी हमारी पूजा से खुश हो,
हर कोई सोचता है कि भगवान बजरंगबली की पूजा कैसे किया जाए, उन्हें के से ख़ुश करें, आईए जानते हैं पूजा करने की विधि और उनका भोग
भगवान हनुमान जी की पूजा, बड़ा ही सरल विधि है,कहा जाता है कि भगवान हनुमान जी की पूजा, बहुत मुश्किल है, लेकिन शास्त्र के अनुसार हनुमान जी बस राम नाम से ही खुश हो जाते हैं, अगर आपके पास उन्हें देने के लिए कुछ नहीं है तो बस उनके जन्मदिन पर राम नाम का जाप करें, वह आपके जीवन में दौड़े दौड़े चले आएंगे और आपको बल बुद्धि और ज्ञान जरूर देंगे
हनुमान जयंती पर, हनुमान जी को लड्डू का भोग जरुर चढ़ाएं, क्योंकि हनुमान जी को लड्डू बहुत प्रिय है, साथी साथ लड्डू के ऊपर तुलसी के पत्ते जरुर चढ़ाएं, इसे लड्डू हरिप्रसाद बन जाता है, हनुमान जी को हरी प्रसाद बहुत प्रिय है हनुमान जयंती के समय हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाऐ !धूप अगरबत्ती दिखाएं आरती करें, और अंत में 108 बार राम नाम का जब जरुर करें
Post By Raj