
पटना के शिक्षा मंत्री के गाड़ी में लटक गई एक महिला, क्या है पूरी घटना अच्छे से पढ़े, पटना में शिक्षा मत्री का हुआ घेराव, बीपीएससी, TRE3 कैसे चेक अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से बुधवार को वीडियो दफ्तर आए थे, लेकिन लोगों से मिले बिना मंत्री निकल गए, हद ज्यादा हो गई जो एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी मंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उनके गाड़ी के गेट में लटक गई, इसके बाद सुनील कुमार अपने ड्राइवर से गाड़ियां बढ़ाने को कहा
अभ्यर्थी की नहीं सुनी गई शिकायत, बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इन दी नों बीपीएससी, TRE तीन शिक्षक अभ्यर्थियों के निशाने पर है, पार्टी कार्यालय में शिक्षा मंत्री शामिल होने के लिए बुधवार को आए थे, लोगों की शिकायत भी सुनी थी, में पार्टी से बाहर निकालने के बाद, शिक्षक भारतीयों ने उन्हें खेलने की कोशिश की,
शिक्षा मंत्री जी ने दिया था आश्वासन, इससे पहले भी शिक्षा मंत्री जी ने बीएससी TRE3 शिक्षकों ने भी सड़क पर गिरा किया था उसे समय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अस्वासन दिया था कि, बीएससी को हम लिखेंगे और बीएससी पर है क्या फैसला लेता है, यह थी सारी घटना, इस घटना का वजह से ऑफिस में बहुत देर तक अपरा तपरी मची रही
Post By Nikhil