[email protected] | 7667702724
Jharkhand News दुमका के शिकारीपाड़ा में आम के पेड़ गिरने से कमलेश यादव की मौत, दो लोग घायल
Sat, 12 Apr 2025
80 Views

दुमका मैं बहुत बड़ी घटना घटी है, आए दिन बिजली गिरने पेड़ गिरने से बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो रही है, दुखद घटना दुमका जिले में घटी है, चाचा भतीजा पर आम का पेड़ गिरा, यह घटना दुमका में रामपुरहाट मुख्य मार्ग न 114 ए पर चल चलती बाइक पर आम का पेड़ गिरने से, युवक की मौत हो गई, इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं, आपको बता दे यह घटना शिकारी पड़ा थाना क्षेत्र के केसरगढ़ गांव के पास हुई है !

यह एक बहुत ही दुखद घटना है, दरअसल, यह लोग चाय की दुकान खोलने के लिए जा रहे थे, कमलेश यादव अपने चाचा गंगाधर यादव के साथ, यह लोग मोहल्ला पहाड़ी पोखरिया के रहने वाले थे !

कमलेश यादव के साथ उनका एक मित्र समीर गोराई भी साथ था, वे दोनों लोग रास्ते में जा रहे थे जिसमें आम का पेड़ उनके ऊपर गिर गया और वह लोग घायल हो गए

कमलेश यादव की मौत घटनास्थल में घट गई थी, हड़बड़ी में उन्हें, दुमका के फूलों जानो मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, इसमें डॉक्टर ने कमलेश यादव को अमृत घोषित कर दिया, कमलेश के चाचा और उनके मित्र को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल में रेफर कर दिया गया, थाना प्रभारी के मुताबिक घटना आम के पेड़ गिरने की वजह से हुई है !

Post By RAj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ