
धनबाद जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति को जमकर पीट दिया गया, कारण यह है कि लोगों को लगा यह बच्चा चोर है इसी संदेश से लोगों ने इसे जमकर पीट दी, जैसे ही पुलिस वालों को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पहुंचकर उन्होंने उसे लोगों से छुड़ाया और थाना लेकर गए, घटना पुलिस लाइन रोड के आईएसएम के पास की है !
इस घटना के संबंध में मटकुरिया निवासी महिला अंकिता ने बताया कि, कार से बच्चे को स्कूल से छुट्टी करके लेकर आ रही थी, और वह बाजार में रुके थे, गैस रिपेयरिंग की दुकान में रुके थे, गाड़ी उनका देवर चल रहा था, गाड़ी के अंदर में उनकी दादी भी बच्ची की दादी बेटी थी, बच्चा मां के साथ उतर गया था, लेकिन एक युवक को देखते ही बच्चा गाड़ी में बैठ गया
महिला का आरोपीय है कि युवक कार के ड्राइविंग सीट में बैठकर गाड़ी को भगाने की कोशिश कर रहा था, इसको देखते हुए कार के अंदर बैठी हुई, बच्चों की दादी चिल्लाने लगी और युवक को पीटने लगी, और दादी ने हल्ला मचाया लोग हल्ला सुनकर वहां पहुंचे और उसे युवक की पिटाई कर दी, मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों से उसको छुड़ा लिया गया और उसे थाना ले जाया गया है, बच्चों की माता अंकित का आरोप है कि वह बच्चे को भगाने का प्रयास कर रहा था
बच्चों की माता अंकित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है, सदर थाना प्रभारी आयरन ठाकुर ने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, उसे व्यक्ति को पुलिस थाना पकड़ कर लेकर आई है, युवा गाड़ी का हेड ब्रेक गिरा कार भाग कर ले जाने की कोशिश कर रहा था !
Post By Raj