[email protected] | 7667702724
दिल्ली के मोतिया खान में आग से एक की मौत, दो दमकलकर्मी घायल
Sun, 02 Mar 2025
126 Views

दिल्ली के मोतिया खान इलाके में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो दमकलकर्मी घायल हो गए. आग पर काबू पाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से हादसा हुआरविवार को एक मकान में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गयी जबकि दो दमकलकर्मी घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा DFS विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 3:01 बजे एक मकान में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया,

"दिल्ली अग्निशमन सेवा DFS ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से दो अग्निशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद घायल हो गए,,

घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अतुल गर्ग ने कहा कि ‘आग पर काबू पा लेने के बाद बचाव दल ने परिसर की तलाशी ली और चौथी मंजिल पर पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद किया. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है,

अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 3:01 बजे एक मकान में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया !

Post BY  Gopal Ji

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ