[email protected] | 7667702724
पंजाब के तरनतारन जिले में छत गिरने से घर के अंदर सो रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई
Sat, 01 Mar 2025
173 Views

पंजाब के तरनतारन जिले में एक गांव में बीती रात छत गिरने से घर के अंदर सो रहे पांच लोगों की मौत की हो गई. जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना पंडोरी गोला गांव में हुई, जब रेलिंग के साथ छत गिर गया, जिसके नीचे दबने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना तरनतारन की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने मृतकों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की.मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, उनकी पत्नी अमरजीत कौर और उनके तीन नाबालिग बच्चों गुरबाज सिंह (14), गुरलाल सिंह (17) और बेटी एकम (15) के रूप में हुई है

शनिवार सुहब स्थानीय लोगों ने मलबे से लोगों को बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो चुकी है. मृतकों के परिजनों और गांव के लोगों ने मीडिया को बताया कि शनिवार तड़के छत गिरने से यह बड़ा हादसा हुआ, जिसमें घर के पांच सदस्य छत के नीचे दब गए, जिन्हें गांव के लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंचे सदर थाना तरनतारन के एसएचओ ने बताया कि उन्हें गांव पंडोरी गोला से छत गिरने से हुए हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. हम इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे. वहीं थाना प्रमुख ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया

By   shiv

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ