[email protected] | 7667702724
बिजनौर पुलिस की मुठभेड़
Tue, 20 Aug 2024
145 Views

"पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपित बंद मकानों में चोरी करते थे। पुलिस की टीम को इनकी काफी समय से तलाश थी। स्वॉट टीम भी बदमाशों की तलाश में थी। पुलिस ने जब बदमाशाें को देखा तो टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद दो शातिर गिरफ्तार किए हैं। एक साथी अभी फरार है।

बिजनौर। शेरकोट क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और स्वॉट टीम की शातिर चोरों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश पर 14 लूट और चोरी के केस दर्ज हैं।शेरकोट पुलिस और स्वॉट टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात क्षेत्र के परमावाला पुल के पास एक बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बाइक को भगाते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर हुए जवाबी फायरिंग कर दी। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें दबोच लिया गया, जबकि एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पकड़े गए बदमाश आरिफ उर्फ राबर्ट निवासी मोहल्ला नौधा नहटौर व नाजिम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी हरगांव थाना नगीना जिला बिजनौर हैं। उनके पास से दो तमंचे, बाइक और चोरी के आभूषण और नकदी मिली है। फरार साथी नौशाद निवासी छोटा किरतपुर थाना नगीना है। आरिफ गिरोह का सरगना है। उस पर 14 लूट, चोरी, जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं।

Reporter
Bina   Kumari 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ