
Bihar
"प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के जरिए पक्का मकान की सुविधा मिले, इसके लिए घर-घर सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। अगर लाभुक के पास मोटरसाइकिल है और 15 हजार रुपए प्रतिमाह कमा रहे हैं तो भी पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकता है।
जिस परिवारों के पास तीन या चार पहिया वाहन होने, किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी की सीमा 50 हजार या इससे ज्यादा होने, आयकर या व्यवसायिक कर का भुगतान करने या फिर परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक कमाई 15 हजार रुपये या इससे अधिक होने की स्थिति में उन्हें इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा।मनरेगा योजना से जॉब कार्ड रहने पर ही लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा लाभार्थी का आधार कार्ड भी रहना जरुरी है। सर्वे के दौरान बिना जाब कार्ड वाले गरीब व आवास योजना के अन्य सभी पात्रता रखने वाले लाभुकों को आवास योजना की सूची में नहीं शामिल किया जाएगा।उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि आवास योजना का ले सर्वे का कार्य शुरू हो गया है, जो 31 मार्च तक चलेगा। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद योग्य लाभार्थियों के नाम आवास प्लस 2.0 एप में जोडा जाएगा। गांव के लोगों को भी योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाएगा।
By Deepa