[email protected] | 7667702724
बेंगलुरू से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी ट्रक से टकराई, एक की मौत
Mon, 17 Feb 2025
157 Views

"झिंझरी चौकी पुलिस के साथ यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से अलग कराते हुए वाहनों को निकालना प्रारंभ किया गया। एनएच पर  एक घंटे जाम लगा रहा।

प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने और लौटने वाले वाहन रोजाना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सोमवार की दोपहर को कर्नाटक के बेंगलुरू जा रही श्रद्धालुओं की ट्रेवलर वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिंझरी चौकी के पिपरौध के पास एक भूसा लदे मिनी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में ट्रेवलर में सवार एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 13 लोगों को चोट आई हैं। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के एनएच पर लंबा जाम लग गया और वाहनों को अलग कराते हुए यातायात को सामान्य किया गया। बेंगलुरू से एक ही परिवार के लोग ट्रेवलर क्रमांक केए 04, एए 3187 में सवार होकर प्रयागराज कुंभ में शामिल होने जा रहे थे।सोमवार को लगभग दो बजे उनका वाहन जैसे ही एनएच-30 में पिपरौध के पास पहुंचा गलत दिशा से आ रहे भूसा से लदे मिनी ट्रक क्रमांक- एमपी 21 जी 1018 से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टकराने के बाद वाहन पलट गया।

  • ट्रेवलर में सवार यात्रियों को गंभीर चाेट आई और चीख-पुकार मच गई।आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया।घायलों को एनएएचआइ की एम्बुलेंस व एम्बुलेंस 108 के माध्यम से पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला वाणी देवी को मृत घोषित कर दिया। घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है। पुलिस ने वाहनों को एक-एक कर निकालना शुरू किया।

Post By Aman Topno

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ