
लोहरदगा जिले के एक सरकारी स्कूल में दो बच्चे स्कूल के शौचालय में बेहोशी की हालत में पाए गए. जांच की गई तो पता चला कि वे नशे की हालत में थे. इसकी जानकारी मिलते ही अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. स्कूल प्रबंधन मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 28 फरवरी को दो छात्र व्हाइटनर के नशे में स्कूल के टॉयलेट में बेहोश पाए गए थे. क्लास में जब बच्चे नहीं मिले तो स्कूल प्रबंधन ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद दोनों को स्कूल के टॉयलेट में बेहोशी हालत में पाया गया. उनके पास व्हाइटनर और सुतली पड़ा हुआ था. इस मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने रविवार को भंडारा थाना पुलिस से लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की. इस दौरान भंडरा मुख्य बाजार से भोलू साहू उर्फ कमल किशोर साहू की दुकान में छापेमारी की. जहां से बच्चों ने व्हाइटनर और सुतली खरीदी थी
छापेमारी में दुकान से भी पुलिस ने 6 व्हाइटनर बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है. इस मामले में दुकानदार के विरुद्ध जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है. दरोगा ने कहा कि अगर इस तरह से कोई भी नशे का सामान बेचता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही इस तरह से बच्चों को नशे का सामान बेचने वाले लोगों को सख्त चेतावनी भी दी है
By raju