[email protected] | 7667702724
बेगूसराय में इस जगह दिखेगा केदारनाथ मंदिर का मॉडल
Fri, 27 Sep 2024
155 Views

बेगूसराय के बखरी में नवरात्रि का विशेष महत्व है। यहां तीन मंदिर हैं जो शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध हैं। नवरात्रि में तीन दिवसीय मेला आयोजित होता है और मंदिरों को सजाया जाता है। पुराना दुर्गा मंदिर का पंडाल केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। यहां तंत्र मंत्र की सिद्धि और मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त आते हैं

जादू टोने के लिए प्रसिद्ध बहुरा मामा की धरती बखरी में नवरात्र का विशेष महत्व है। बखरी को शक्तिपीठ का दर्जा प्राप्त है। बखरी अनुमंडल मुख्यालय में माता के तीन मंदिर स्थापित हैं, जो बाजार के मध्य एवं दोनों छोर पर हैं।

यहां वर्ष भर मैया की पूजा आराधना होती है। नवरात्र के मौके पर यहां तीन दिवसीय मेला आयोजित होता है। माता के आगमन के लिए बखरी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। सजावट के लिए तीनों मंदिर पूजा समितियों में गला काट प्रतिस्पर्धा रहती है।

Reporter
raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ