[email protected] | 7667702724
जहानाबाद में बड़ा हादसा
Wed, 09 Oct 2024
134 Views

जहानाबाद के कड़ौना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर एक टूरिस्ट बस और हाइवा के बीच टक्कर हुई। इस हादसे में 8 ताइबानी बौद्ध भिक्षु घायल हो गए। दो गंभीर रूप से घायल भिक्षुओं को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। बस पटना से गया की ओर जा रही थी। हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों की देखरेख की।

जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर टूरिस्ट बस और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद टूरिस्ट बस पलट गई।

इस घटना में ताइबान के 8 बौद्ध भिक्षु जख्मी हो गए। आनन- फाइन में सभी बौद्ध भिक्षु को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से जख्मी दो बौद्ध भिक्षुओं को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

Reporter
raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ