[email protected] | 7667702724
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम खूंटी पहुंची और गैंगरेप घटना की जानकारी ली
Fri, 28 Feb 2025
171 Views

जिले में पांच आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के पांच दिनों बाद झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम खूंटी पहुंची. टीम में सदस्य डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन, रुचि कुजूर और विकास दोदराजका शामिल थे. टीम में शामिल सदस्यों ने खूंटी में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली. बैठक में बाल संरक्षण और बाल कल्याण पर चर्चा की गई. बैठक में डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी समेत सभी डीएसपी और थाना प्रभारी के अलावा बीडीओ समेत जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे

झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने बैठक करने के बाद रनिया स्थित घटनास्थल भी गए और स्थल का निरीक्षण किया. सदस्यों ने रनिया में हुई गैंगरेप की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसी घटना जिले में दोबारा न हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है

अपराध को रोकने के लिए जनजागरुकता के साथ-साथ बेहतर शिक्षा पर जोर दिया गया है. बाल सुरक्षा, शिक्षा, पोषण एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की गई है. इन क्षेत्रों में सुधार के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए गए हैं.साथ ही खूंटी में ऑब्जर्वेशन सेंटर बनाने के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया गया

टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि बाल संरक्षण तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी जोर दिया जाएगा. बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाल अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. बैठक के पश्चात सदस्यों द्वारा रनिया प्रखंड जाकर पीड़ित के परिजनों से भी मुलाकात की. साथ ही सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने, उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया

By  raju

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ