
धनबाद में बाइक चोरी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, बाइक चोर के चार गरिहो सदस्य गिरफ्तार, भाई चोरी करने वाले लोग बड़ी चालाकी से बाइक चोरी कर रहे थे, बाइक मालिकों का ध्यान बाइक से थोड़ा देर हटाने से ही बाइक चोरी करने वाले लोग फटाफट बाइक चोरी कर लेते थे !
जो पुलिस के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गई थी, तोपचांची पुलिस, 4 अप्रैल को वाहन जांच के लिए, एनएच पर तैनात थी, इसी जांच के दौरान पुलिस वालों ने चार लोगों को पकड़ा, चोरों ने पुलिस वालों को बताया कि यह बाइक चोरी करके सस्ते दाम पर गाड़ी बेच देते थे
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, गिरफ्तार की गई चोरों के पास पांच बाइक पाया गया है, इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से चारों आरोपी को रिमांड पर लेकर दोबारा शक्ति से पूछताछ की, तो और 9गाड़ी जप्त हो गई है, बाइक को बर्वाअड्डा और तेतुलमारी थाना क्षेत्र में जप्त किया गया
थाना प्रभारी चोरों से पूछताछ कर रही है, उन्होंने बताया कि कर बहुत लंबे समय से गाड़ियों की चोरी कर रहे हैं, अभी तक पुलिस को कुल मिलाकर 14 बाइक मिला है, जिन घरों में बाइक मिला है उन लोगों को भी गिरफ्तारी की जाएगी, चोरी अधिकतर धनबाद बोकारो कतरास बरवाड़ा चंद्रपुर तेल मेरी गोभी और निराशा जैसे क्षेत्र में बाइक चोरी हो रही थी !

Post By Raj