[email protected] | 7667702724
Jharkhand News बाबूलाल मरांडी जी का कहना है कि प्रशासन सच्चाई को छुपा रही है
Mon, 07 Apr 2025
129 Views

झारखंड का प्राकृतिक पर्व सरहुल के दिन, जो घटना दुखद घटना घटी थी, रांची सरहुल के दिन शोभायात्रा की तैयारी के दौरान, पिथोरिया के हेड बालू गांव में झालर टूटने की वजह से हुई झड़प मामले में भाजपा राज्य, सरकार के खिलाफ मोर्चा की है, सोमवार 7 अप्रैल को नेता बाबूलाल मरांडी जी खुद पीड़ित के घर गए उनसे बात की और उन्होंने सबसे बात करने के बाद सबकी दुखों को अपने डायरी में नोट भी किया

बाबूलाल मरांडी जी का कहना है कि प्रशासन सच्चाई को छुपा रही है, बाबूलाल मरांडी का कहना है कि हेमंत सोरेन की आदिवासियों को ऐसा दबाया नहीं जा सकता है, बाबूलाल मरांडी जी ने बदमाश लोगों को पहचानने की कहा है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा है

घटना इस प्रकार हुई थी आप सभी को पता है कि 1 अप्रैल को लड़ाई झगड़े के दौरान पा हन का सिर फूट गया था, बहुत सारे लोगों को चोट आई थी, मामला ज्यादा बड़ा नहीं था सरहुल यात्रा के द्वारा झंडा के वजह से झालर टूट गया था, जिसको बाद में बात को बढ़ाया गया उसके बाद झड़प हुई और जोरदार झगड़ा भी हुआ बहुत लोगों को चोट आई थी बहुत लोग घायल हुए थे

आदिवासियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी इसके बावजूद अभी तक आरोपीय पड़े नहीं गए हैं इसके बावजूद आदिवासियों ने हड़ताल भी किया, अब कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है !

Post By Raju

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ