[email protected] | 7667702724
बिहार में 500 से ज्यादा लैब टेक्नीशियन की होगी बहाली
Wed, 21 Aug 2024
191 Views

" बिहार सरकार ने राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का टारगेट निर्धारित किया है। इस टारगेट को प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए सरकार ने 500 से ज्यादा लैब टेक्नीशियन की बहाली करेगी। टीबी बीमारी की जांच के लिए अधिक से अधिक टेस्ट करने की जरूरत होगी।

राज्य में टीबी के घटते मामलों के बीच सरकार ने 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश जारी किए हैं। टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए विभाग ने माइक्रो प्लान के तहत जिलों को जहां ज्यादा टीबी नोटिफिकेशन के निर्देश दिए गए हैं वहीं टीबी की जांच पर भी जोर रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग ने टीबी नोटिफिकेशन टारगेट को कम से कम 90 प्रतिशत तक करने का निर्देश सभी जिलों को दिया है। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा टीबी जांच का दायरा बढ़ाने के लिए विभाग की तैयारी सभी 534 प्रखंड के लिए एक-एक लैब टेक्नीशियन की बहाली की भी है। विभाग के स्तर पर पद सृजन की कार्यवाही चल रही है। पद की उपयोगिता कार्य में आने वाले खर्च का आकलन करने के बाद इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए मंत्रिमंडल के ध्यानार्थ भेजा जाएगा।

Reporter
Sumit

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ