[email protected] | 7667702724
अयोध्या धाम जा रही मिनी बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से टकर,चालक सहित एक श्रद्धालु की मौत
Thu, 13 Feb 2025
159 Views

"वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की रात करीब दो बजे बक्शा थाना क्षेत्र के चक मीरजापुर गांव के पास काशी से अयोध्या धाम जा रही मिनी बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।

हादसे में मिनी बस के चालक सहित एक श्रद्धालु की मौत हो गई। दस अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। मृत 37 वर्षीय चालक तर्कशील सिंह व श्रद्धालु 70 वर्षीय हरदयाल सिंह पंजाब के हरजिलका थाना फाजिल्का निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों में मधु पत्नी वेदप्रकाश निवासी गोथाल रोड जठिया मोहल्ला थाना फाजिल्का, कमलेश निवासी बादल कॉलोनी थाना फाजिल्का, सुंतरा देवी व कनिल निवासी जोधपुर कॉलोनी मुक्तासर पंजाब, राजकुमार डिंडा कॉलोनी थाना फाजिल्का, वीरपाल निवासी तिलकनगर गरजी मुक्तासर श्रेधाना, कोमल निवासी कॉलोनी थाना फाजिल्का, सुनीता रानी व कमलेश रानी निवासी तिलकनगर जिला मुक्तासर पंजाब एवं राजकुमार निवासी बादल कॉलोनी थाना फाजिल्का हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह व लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने मय फोर्स मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार चल रहा है।

Post By Binya 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ